‘Asur’ जैसे संस्पेस से भरपूर है ये 4 Webseries, फ्री में देखे!

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इन दिनों जिओ सिनेमा पर रिलीज Asur Webseries के हर जगह चर्चे होते नज़र आ रहे है. ऐसे में हम आपको 4 ऐसे ही वेबसीरिज के बारे में बताने जा रहे है. जो ‘असुर’ जैसे काफी संस्पेंस से भरे हुए है.

मतस्य काण्ड – इस लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले इस वेबसिरिज में आपको काफी ज्यादा संस्पेस देखने को मिलने वाला है. यह वेबसिरिज क्राइम ट्रिलर पर आधारित है और इसे 11 एपिसोड के साथ MX प्लेयर पर रिलीज किया गया है. जिसे आप बिलकुल फ्री में देख सकते है साथ ही इसे IMDb ने 8.8 का रेटिंग दिया है. इसमें आपको रवि दुबे, राज शर्मा और मधुर मित्तल जैसे मंझे एक्टर का रोल काफी पसंद आने वाला है.

पाताल लोक – अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पाताल लोक वेबसिरिज में आपको काफी संस्पेंस देखने को मिलने वाला है साथ ही इसमें क्राइम, ड्रामा, ट्रिलर भी देखने को मिलेगा. इसमें मुख्य रूप से जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग और स्वस्तिका मुखर्जी जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले है. इसे IMDb ने 8.5 का रेटिंग दिया है वही इसके कुल 9 एपिसोड मौजूद है.

Asur Webseries

ब्रीद  – आर माधवन अभिनीत ब्रीद जो की अमेजन प्राइम पर उबलब्ध है. इसे IMDb द्वारा 8.5 का रेटिंग मिला है यह 9 एपिसोड के साथ रिलीज हुवा है. कलाकार की बात करे तो इसमें आपको आर माधवन, अमित साध, ऋषिकेश जोशी, सपना पब्बी शामिल है. इसमें शुरू से लेकर अंत तक संस्पेस देखने को मिलने वाला है.

द चार्जशीट  – एक साधारण पर संस्पेंस से भरपूर वेबसिरिज जिसे IMDb ने 8 पॉइंट का रेटिंग दिया है. इस वेबसिरिज में 8 एपिसोड है जिसे Zee 5 पर रिलीज किया गया है. इसमें मुख्य रूप से अरुणोदय सिंह, शिव पंडित, सिकंदर खेर, त्रिधा चौधरी और अश्विनी कलसेकर मंझे एक्टरो ने काम किया है.

Read More6 सबसे खतरनाक Crime Thriller Webseires, क्या आपने देखा

क्रिमिनल जस्टिस – क्राइम स्टोरी पर आधारित यह वेबसिरिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है. इसमें आपको संस्पेस के साथ क्राइम का मेलजोल देखने को मिलने वाला है. 10 एपिसोड के साथ रिलीज इस वेबसिरिज को IMDb द्वारा 8 पॉइंट का रेटिंग मिला है. इसमें मुख्यत: जैकी श्राफ, पंकज त्रिपाठी, विक्रान्तं मैसी, मिता वशिष्ट और मधुरिमा राय जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलने वाला है.

0Shares

Leave a Comment