अगर आपको भी Crime Thriller Webseires देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन क्राइम ट्रिलर वेबसीरिज की लिस्ट, ये वेबसीरीज हाल ही में रिलीज हुई और इसमें बहुत से खतरनाक सीन देखने को मिलेंगे. तो चलिए आज क्राइम थ्रीलर वेबसीरिज के कुछ नाम बताने वाले है.
Crime Thriller Webseires
Taj – यह वेबसीरिज इतिहास पर आधारित है, इसकी कहानी की बात करे तो यह शुरू होता है अकबर के सल्तनत से लेकिन यह अकबर का सल्तनत किस तरह बर्बाद होता है और इसके बर्बादी के पीछे क्या कारण होता है. यह सभी बाते इस वेबसीरिज में दिखाने की कोशिश की गयी है. ये वेबसीरिज उन लोगो को बहुत पसंद आएगा जो एतिहासिक फिल्मे देखना पसंद करते है. यह सीरीज आपको Zee 5 में देखने को मिलेगा और इसको IMDB द्वारा 10 में 7 का रेटिंग दिया गया है
City Of Dreams Season 03 – इस सीरीज को IMDB ने 10 मे से 7.2 का रेटिंग दिया है. यह सीरीज इंस्पायर है क्राइम और थ्रीलर एक्टिविटी के ऊपर इस सीरीज की स्टोरी की बात करे तो हम सभी जानते है की राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है और यही बात इस सीरीज में बखूबी देख पाएंगे.
इस सीरीज में आप देखेंगे की एक पिता जो अपने बच्चो की जान लेता है सिर्फ सत्ता को बचाए रखने के लिए, वही एक बेटी जो अपने पिता को जान से मरवाती है सिर्फ सत्ता बचाए रखने के लिए, ये सारी की सारी चीजे आप इस वेबसीरिज में देख सकते है. आप देख पाएंगे की कैसे लोग एक दुसरे को धोखा देते है सिर्फ सत्ता को पाने के लिए, यह Crime Thriller Webseires आपको डिज्नी हॉटस्टार पर देखने को मिल जायेगा.
Crackdown 2 – दोस्तों यह सिरिज एक्शन और थ्रीलर स्टोरी पर आधारित है. इसकी कहानी शुरू होता है कुछ आतंकवादियों से जो एक प्लेन को हाइजैक कर लेते है. जिसके बाद प्लेन को अफगानिस्थान में उतार देते है. जिसके बाद भारतीय गुप्त एजेंसी RAW किस तरह से इन आतंकवादियों को पकड़ता है और लोगो को कैसे सुरक्षित बाहर निकलता है, इस Crime Thriller Webseires में आपको देखने मिलेगा यह सीरीज उन लोगो को काफी पसंद आएगा जो एक्शन सीरीज देखना काफी ज्यादा पसंद करते है. इसे आप जिओ सिनेमा में देख सकते है इसे IMDB ने 10 में से 6.2 का रेटिंग दिया है.

School Of LIES – इसमें कहानी की शुरुवात होता है एक बोर्डिंग स्कूल से जहा बहुत से रहस्य छुपे होते है. वेबसीरिज में दिखाया गया है की इस स्कूल के आड़ में बहुत से घिनौना काम किया जाता है. सीरीज की शुरुवात स्कूल से एक लड़के के गायब होने से होता है जहा पुरे सीरीज में इसी लड़के के गायब होने के रहस्य को सुलझाते दिखाया गया है. इसमें IMDB ने 10 से 7.2 का रेटिंग मिला है और इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते है.
Inspector Avinash – क्राइम पर आधारित यह Crime Thriller Webseires आपको उत्तरप्रदेश के 70-80 के दशक की सच्ची कहानी पर बताती है. यह वेबसीरिज इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित है. इसमें आपको ऐसे खतरनाक क्रिमिनल के बारे में दिखाया गया है जो अपराध के सभी हदों को पार कर देते है. जिसे इंस्पेक्टर अविनाश कैसे सजा देते है यह आपको वेबसीरिज देखने के बाद पता चलेगा. इस 10 में से 8.3 का रेटिंग IMDB पर दिया गया है इसे आप जिओ सिनेमा में देख सकते है.
Read More – Ola Electric Car: लीक हुवा ओला की पहली एलेट्रॉनिक कार, लुक और डिजायन है धासु!
Dahaad – इसकी कहानी की शुरुवात एक ऐसे किलर से होता है जो लगभग 45 लडकियों का मर्डर कर चूका होता है. लेकिन इस कातिल के मर्डर करने का तरीका बहुत ज्यादा अनोखा होता है. यह सीरीज में पुलिस उस कातिल को खोजने लगती है. यह सीरीज आपको लास्ट तक बांधे रखेगा. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है इसे 10 में से 7.5 का रेटिंग IMDB पर मिला है.