मार्किट में इन दिनों Tecno Spark 10C काफी चर्चा में रहा है क्योकि महज 10 हजार के अन्दर इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल रहा है. साथ ही इसमें 5000 Mah बैटरी के साथ 16 मेगापिक्साल का ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है.
Tecno Spark 10C
इन दिनों रोज नए नए स्मार्टफोन बाजार में उतर रहे है, जिससे स्मार्टफोन मार्किट में काफी कम्पीटीशन चल रहा है. जिससे ग्राहकों को बढ़िया से बढ़िया स्मार्टफोन काफी सस्ते रेट में मिल रहे है. यह Tecno Spark 10C तीन कलर ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में उबलब्ध है.
इन दिनों भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भारतीय कंपनी Tecno भारतीय ग्राहकों की मांग और बजट को ध्यान में रखकर नए स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है. जिससे ग्राहकों को एक बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाये और जेब पर बोझ भी न पड़े.
Display – Tecno Spark 10C में 6.56 इंच का HD+ Dot डिस्प्ले दिया गया है. जो 90Hz के साथ 180Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है जो की काफी बढ़िया डिस्प्ले है.
Ram – Tecno Spark 10C में 8 जीबी रोम के साथ आता है जिसे आप 8+8 याने 16 जीबी तक बढ़ा सकते है. वही इसमें 128 जीबी का इंटरनल मेमोरी भी मौजूद है. जिसे 1 TB का एक्सपेंड कर सकते है.

Camera – भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Tecno ने इस स्मार्टफोन के कैमरे क्वालिटी पर काफी बढ़िया ध्यान दिया है. इस बजट रेट में भी 16 AI Dual Real कैमरा दिया गया है. वही फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 8 मेगापिक्साल का कैमरा मिल जाता है. जिससे आप अल्ट्रा क्लियर शॉट ले सकते है.
Read More – Paytm Loan: पेटीएम दे रहा बिना डॉक्यूमेंट 2 लाख तक का लोन, 5 मिनट में होगा अप्रूवल
Battery – अपने इस बजट Tecno Spark 10C में 5000 Mah का बैटरी दिया गया है. जो 10 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है. Fingarprint – इस स्मार्टफोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलने वाला है. जो आपके स्मार्टफोन को बेहद सुरक्षित बनाता है.