Paytm Loan: पेटीएम दे रहा बिना डॉक्यूमेंट 2 लाख तक का लोन, 5 मिनट में होगा अप्रूवल

अगर आपने भी इस पोस्ट पर क्लिक किया है तो उम्मीद है आपको भी Paytm Loan लेने का जरुरत होगा. तो ऐसे में आपको आज के इस लेख में Paytm Loan कैसे मिलेगा इसके बारे में बताएँगे.

Paytm Loan

अब पेटीएम यूजर या नए यूजर भी आसानी से Paytm Loan ले सकते है. बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है और बिना डॉक्यूमेंट के आपका लोन मिल जायेगा. यह लोन RBI NBC के अंतर्गत कंपनी द्वारा दिया जायेगा. जिसका ब्याज भी काफी कम रहता है.

पेटीएम से लोन पाने के लिए आपको पेटीएम का एप डाउनलोड करना जरुरी है. एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

एप डाउनलोड कर लॉग इन करने के बाद पेटीएम के होम पेज खुल जायेगा. जिसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट पेटीएम एप में ऐड करना होगा. ताकि लोन सीधे आपके खाते में आ जाये और EMI भी उसी खाते से कट जाए

अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Loans And Credit Card का आप्शन दिखाई देखा.

अब इसमें पर्सनल लोन वाले आप्शन में क्लिक करना है. जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा जहा पर आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल जैसे नाम, पेनकार्ड, जन्म और ईमेल भरकर प्रोसस में क्लिक कर देना है.

इसके बाद दो आप्शन देखने को मिलेंगे सेल्फ इम्प्लॉय या फिर सैलरीड, जिसके बाद अपने वर्क डिटेल और सैलरी डिटेल भरना है. यहाँ पर कंपनी नाम, वर्क इयर, एड्रेस और पिनकोड जैसे डिटेल भरने होंगे, इसके बाद आप कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक करे. जिसके कुछ मिनट वेट करने के बाद आपको लोन ऑफर दिखाई देगा.

6 सबसे खतरनाक Crime Thriller Webseires, क्या आपने देखा

जिसे यूजर अपने हिसाब से लोन राशी डालकर EMI मंथ के आप्शन सेट कर प्रोसेस पर क्लिक कर आगे बढे. इसके बाद आपको नेटबैंकिंग के जरिये लॉग इन करने का आप्शन दिखाई देगा. यहाँ से नेटबैंकिंग लॉग इन कर प्रोसेस कम्प्लीट करे. जिसके 2-5 घंटे के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को देख सकते है.

Leave a Comment