Small Business Idea: ऐसा बिजनस, जहा कम लागत लगा सुबह 3-4 घंटे काम कर महीने का 30 हजार कमाए!

आज आपको हम एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाले है. जिसे शुरू कर आप मासिक 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है. इस बिजनस को शुरू करने के लिए आपको लागत भी नाम मात्र लगाना होगा याने के 10-15 हजार की लागत में यह बिजनस आप आसानी से शुरू कर सकते है. इसमें आप अगर दिनभर काम करते है तो मुनाफा भी ज्यादा होगा. तो चलिए आज आपको बताते है इस Small Business Idea के बारे में.

Small Business Idea

अगर आप कही नौकरी करते है या बेरोजगार है जिससे आपको पैसे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तो इस Small Business Idea पर काम कर आसानी से पैसे कमा सकते है. इस बिजनस को शुरू करने के लिए महज 10-15 हजार रूपये का लागत लगाना होगा. यह बिजनस दुसरो के यहाँ नौकरी करने वाले लोग भी अपना समय निकाल कर आसानी से कर सकते है. जिससे उनकी कमाई दोगुनी हो जायेगा. साथ ही महंगाई के इस दौर में अपना जीवन यापन आसानी से कर सकता है.

नाश्ते का बिजनस

रोजाना अपने शहर में अधिकतर लोगो को सुबह सुबह बाहर नाश्ते करते देखा ही होगा या आपने खुद कभी न कभी सुबह बाहर नाश्ता जरुर किया होगा. आजकल लोग बाहर का नास्ता काफी पसंद करते है  ऐसे में आज के इस Small Business Idea में हम आपको नाश्ते के बिजनस के बारे में बताने वाले है. कम लागत में खुद का बिजनस करना चाहते है तो इससे अच्छा बिजनस आपको कही नहीं मिलेगा. इसे आप सुबह या शाम को कर सकते है. साथ ही इस बिजनस के जरिये आप रोजाना 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते है.

क्या बना सकते है?

इस बिजनस में सबसे पहले आपको समय और नाश्ता चुनना होगा याने की सुबह काम करना है या शाम को, मानलो अगर आप सुबह नाश्ते का बिजनस करना चाहते है तो आप पोहा, इडली या कचोरी जैसे नाश्ते बना सकते है. कोशिश करे की नाश्ता अच्छे और स्वादिस्ट बनाये, इसे सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक कर सकते है. सुबह के नाश्ते में ज्यादातर लोग तरी पोहा या इडली जैसे हल्का नाश्ता खाना पसंद करते है.

Small Business Idea

अच्छी जगह का चुनाव करे?

इस बिजनस को शुरू करने से पहले एक अच्छी जगह का चुनाव कर ले जहा भीड़ या चौराहा हो जहा लोगो का सुबह सुबह आना जाना लगे रहे. जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या मार्किट जैसे जगह जहा सुबह काफी चहल पहल हो जिससे ग्राहकों की कमी नहीं हो. बेहतर होगा की इस बिजनस को शुरू करने से पहले आप अच्छा और स्वादिस्ट नाश्ता बनाना सीख जाए, जिससे शुरू में ही ग्राहक से जुडाव हो जाए और हमेशा आप के पास ही आए.

Read Moreघर से शुरू करे यह बिजनस, एक बार लागत लगा महिना 30 सालो तक कमाए!

कितना कमा सकते है?

अक्सर आपने न्यूज़ या यूट्यूब में देखा हो की बहुत से लोग इस बिजनस (Small Business Idea) में रोजाना हजारो रूपये कमाते है. यह सच भी है क्योकि वे लोग बहुत पहले से जमे होते है और अपना नाम कमा लिए होते है. अगर आप तरी और पोहे का नाश्ता बनाते हो तो इसमें आपको डबल मुनाफा हो सकता है. शुरुआत में ग्राहक जमते समय लग सकता है किन्तु स्वादिस्ट नाश्ता बनाते हो तो कुछ ही समय में ग्राहकी बढ़ सकता है. जिससे खपत भी बढेगा और रोजाना आपको 1000 रुपये तक हो सकता है.

Leave a Comment