1 अगस्त से कबाड़ हो जाएंगे ये स्मार्टफोन, चेक कर लें लिस्ट, कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल

10 साल पुराने फोन हो जाएंगे खराब

साधारण शब्दों में कहें, तो करीब 10 साल पुराने स्मार्टफोन पर गूगल सिस्टम काम करना बंद कर देगा।

किन स्मार्टफोन पर होगा असर?

रिपोर्ट की मानें, तो मौजूदा वक्त में 1 फीसद एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट ही एंड्रॉइड किटकैट एंड्रॉइड सिस्टम पर बेस्ड हैं।

 इन स्मार्टफोन को गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

सिक्योर नहीं रहेगा OS मतलब फोन इस्तेमाल के लिहाज से सिक्योर नहीं रहेगी।

क्या उठाए स्टेप्स

 ऐसे में इन डिवाइस पर कोई पर्सनल जानकारी न रखें। वही अगर संभव हो, तो डिवाइस को रिप्लेस कर दें।