सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! पेट्रोल पंप पर हो रहा है ये नया स्कैम, नजरअंदाज किया तो लग जाएगा चूना

गाड़ी को फ्यूल-अप कराते समय ये ध्यान देना बहुत जरूरी है कि जब कार, बाइक या अन्य मोटर वाहन में ईंधन डलवा रहा है,

तो उसे सबसे पहले मशीन पर जीरो लिखा हुआ चेक करना है।

अगर आपको लगता है कि पेट्रोल या डीजल भराते समय केवल जीरो देखने से आपको सही तरीके से फ्यूल मिल जाएगा, 

तो आप पूरी तरह से गलत हैं।

लेकिन इसकी शुद्धता में गड़बड़ी कर देते हैं।

नियम के मुताबिक पेट्रोल की डेंसिटी (Petrol Density) 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए,

 वहीं डीजल में ये 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्लूबिक मीटर निर्धारित की गई है।