Tecno Spark Go: महज 8000 में मिल रहा है यहाँ 5000 mAh वाला जबरदस्त स्मार्टफोन!

अगर आप भी एक सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन चाहते है तो Tecno Spark Go 2023 मिल रहा है महज 8000 रूपये में, जो आपको 5000 mAh बैटरी टाइप C चार्जर के साथ मिलने वाला है. इसका डिजायन भी काफी प्रीमियम लुक में आता है.

Tecno Spark Go

भारतीय बाजार में रोजाना नए नए स्मार्टफोन लांच होते जा रहे है. जिसे लोग अपनी बजट के हिसाब से खरीद रहे है ऐसे में कुछ ऐसे भी है जिन्हें सिर्फ बजट फ़ोन चाहिए होता है. इन्ही सब को देखते हुए Tecno India ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लगातार बजट स्मार्टफोन लेकर आ रहे.

इन बजट स्मार्टफोन में काफी अच्छे अच्छे फीचर दिए गए है. जो महंगे स्मार्टफोन पर मौजूद होते है. वैसे आपको आज हम Tecno Spark Go के बारे में बताने वाले है जो एक बजट के साथ साथ एक प्रीमियम डिजायन वाला स्मार्टफोन होने वाला है.

Display – डिस्प्ले की बात करे तो Tecno Spark Go में आपको 90% बॉडी स्क्रीन रेश्यो के साथ 6.56 इंच का HD+आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है जो 120Hz टच सैम्पलिंग के साथ आता है. इसमें खास बात यह है की ये IPX2 वाटर रेज़िस्टेंट के साथ आ रहा है जो इस स्मार्टफोन को हलके पानी के छीटो के नुकसान से बचने में मदद करता है.

Ram – रैम की बात करे तो यह तीन वेरियंट में उपलब्ध है जिसमे 3+32, 3+64 और 4+64 जीबी के साथ आता है. वही कलर की बात करे तो यह ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में आता है.

Tecno Spark Go

Camera – इस Tecno Spark Go का कैमरा 13 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और ड्यूल फ़्लैशलाइट के साथ आता है, जिससे आपको एक अच्छी HD फोटोग्राफी का अनुभव होगा. इसके साथ इसमें मल्टीपल एआई मोड जैसे पोर्ट्रेट, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और प्रो ग्रेड 1080P टाइम-लैप्स को फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से शूट जैसे आप्शन मिलेगा.

Read MoreTecno Spark 10C: महज 10000 में धासु डिजायन के साथ मिल रहा है 8 जीबी वाला स्मार्टफोन!

Battery – Tecno Spark Go स्मार्टफोन शानदार 5000 mAH बैटरी, टाइप C और 10 वाट चार्जर के साथ आता है जो 32 दिनों के स्टैंडबाय देता है. टेकनो मोबाइल के अनुसार इसमें आप 25 घंटे नॉनस्टॉप विडियो, 12 घंटे तक नॉनस्टॉप गेमिंग और 124 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते है.

0Shares

Leave a Comment