हम किसी से कुछ भी बात करने से कभी नहीं हिचकते न ही डरते है लेकिन अपने प्यार का इजहार करते समय मन में एक अजीब सा डर बैठ जाता है. किसी को I Love You बोलने में काफी डर का अहसास होने लगता है. ऐसे में आपका मदद सिर्फ I Love You Shayari ही कर सकता.
आप I Love You Shayari के जरिये अपने प्यार का इजहार आराम से कर सक सकते है. इसमें बहुत ही प्यारे प्यारे शायरी है. जिसे पढ़कर सामने वाली और ज्यादा इम्प्रेस हो जाएगी. साथ ही I Love You Shayari के जरिये आप अपने प्यार को भिन्न भिन्न तरीके से दर्शा करते है.
आज के पोस्ट में हमने आपके लिए लाये है, कुछ अच्छे I Love You Shayari कलेक्शन जिसे पढ़कर आपको मजा आ जायेगा साथ ही इसे अपने पार्टनर को शेयर कर अपने प्यार को और ज्यादा दर्शा करते है.
I Love You Shayari
मैं तुम्हें इस दिल की एक बात बताना चाहता हूं,
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं I Love You
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, कोई तुम्हारे इतना नाज़ उठाए तो बताना
लव यू तो हर कोई कह देगा तू मुझे कोई हमारी तरह कहे तो बताना
सुनो जान जिंदगी बितानी है तुम्हारे साथ सिर्फ I Love You कहने से काम नहीं चलेगा
I Love You सिर्फ तेरे लिए, तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए
किसी का भूल कर भी होना नहीं, तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का नहीं

बाबू रोज I Love You बोल दिया करो तुम्हारा कौन सा पेट्रोल लगता है
I Love You मेरी जान, हम तो तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
तुम्हारा I Love You मेरे लिए एक तोहफा है
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है
I Love You बोलकर मैं शर्मा बैठी, तुमसे बात करते-करते अपना हाथ जला बैठी
देख कर ना जाने यह क्या हो जाता है मुझे, दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें
Read More – Dosti Shayari | दोस्ती शायरी 2023 | Dost Ke Liye Shayari
Read More – Struggle Motivational Quotes In Hindi | 100+ मोटिवेशनल कोट्स
I Love You बोलना चाहता हूं मगर कह नहीं पाता हूं
अपने ही मन में बडबडाता हूं ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूं
दिल करता है आज एक बात बोल दूं, इस सुहाने मौसम में तुझे I Love You बोल दू
मैंने तुम पर और तुमने मुझ पर कर दिया जादू
I Love You I Love You I Love You

तू ही मेरी जिंदगी है खुदा के बाद तू ही मेरी बंदगी है I Love You जानू
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको, अगर अच्छा हूं तो लव यू बोली हमको
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो मेरे लिए मेरी जिंदगी हो
मगर मेरे जीने की जरूरत हो तुम I Love You
ना कोई आया है और ना कोई आएगा हम तुमसे कितना प्यार करते हैं
यह गूगल भी नहीं बता पाएगा I Love You
Read More – Attitude Friend Shayari | 25+अब तक का सबसे धांसू शायरी
Read More – Heart Touching Best Friend Shayari | Best Friend Shayari 2023
करके दीदार तेरा I Love You तुझे कहना है
पकड़ के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है
कितनी बार बोलूं किसी पर जान नहीं, बल्कि जान हो तुम मेरी I Love You
तेरी खूबसूरती को कैसे करूं शब्दों में बयां
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया I Love You
प्यार वह नहीं जो I Love You कह कर जताया जाता है
प्यार तो वो है जो बिना कहे समझ में आता है
दिल को असली खुशी तब मिली जब उसने कहा
ऑप्शन तो बहुत है पर डिसीजन सिर्फ तुम हो
तुमसे दूर रहकर मोहब्बत बढ़ती जा रही है
क्या कहूं कैसे कहूं यह दूरी तुझे और करीब ला रही है

ना कम होगा और ना खत्म होगा यह प्यार है मेरी जान हर पल होगा
सब कुछ सह सकता हूं बस एक तेरी आंखों में आंसू मुझसे सहा नहीं जाता
लव ज्यादा है मगर कितने प्यारे हैं तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं
जिंदगी शुरू होती है रिश्तो से, रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से
प्यार शुरु होता है अपनों से और अपने शुरू होते हैं आपसे I Love You
तेरी धड़कन से लिपटकर खो जाऊं मैं
धीरे से I Love You बोलकर तेरी बाहों में ही सो जाऊं मैं
मैं तेरी बाहों में पिघल कर तेरी होना चाहती हूं
मैं तेरे दिल की महबूबा बनना चाहती हूं
जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें, तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम
I Love You इतना सारा कि तेरा नखरा भी लगे प्यारा प्यारा
Read More – Hindi Bf Shayari Hindi Mai | 30+ हिंदी बीएफ शायरी 2023
Read More – Emotional Heart Touching Shayari | 40+ इमोशनल हार्ट टच शायरी
चांदनी रात की रोशनी बिखर गई है सारी
I Love You अब बोल भी दो मेरी रानी
बहुत चाहती है मुझे पर इकरार नहीं करती, वह पागल है या नादान क्यों इजहार नहीं करती
इंग्लिश में कहती हैं I Love You, उर्दू में कहती हैं मैं तुमसे प्यार नहीं करती
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए
नहीं आता किसी को दिल का हाल बताना ,नहीं आता किसी को ऐसे तड़पाना
चाहे कहना I Love You मगर बात करने का बहाना नहीं आता
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया

तू हर चीज मांग ले मुझसे तुझ पर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत मांगना क्योंकि तू ही मेरी जान है लव यू जान
मोहब्बत करने वाले आंखें पढ़ लेते हैं, तुम जान नहीं पाए कि मेरी जान हो तुम
जब हम अपनी जान के साथ होते हैं, तब हम सातवें आसमान पर होते हैं
Conclusion – I Love You Shayari
हमने कुछ अच्छे I Love You Shayari का संग्रह आपके सामने इस पोस्ट के द्वारा लाया है. हम कोशिश करेंगे इससे बेहतर और भी पोस्ट आपके लिए लाये. बस आप ऐसे ही हमारे लिए प्यार बनाये रखिये. हम आपके लिए हरदम कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करते रहेंगे धन्यवाद.