जीवन में हमने कभी न कभी किसी से दोस्ती किया होगा. जिसे याद करने के लिए या उसे याद करने के Hindi Bf सर्च कर शायरी या स्टेटस खोजने लग जाते है. यकीन मानो हम अपने निजी जीवन में इतने व्यस्त हो गए की अपने दोस्तों से मिलने का टाइम ही नहीं निकाले पाते.
जीवन में बहुत सारे तनाव जब एक साथ आते है तब हमें अपने दोस्त याद आते है चाहे स्कूल के दोस्त हो या मोह्हले, कॉलेज के, उन्हें और उनके बेवकूफाना हरकत जो मस्ती में करते थे, उसे याद कर सारे तनाव ख़त्म हो जाते है. जिससे ये मुरझाये चेहरे पर एक हंसी आ जाता है.
Hindi Bf – Latest Hindi Main Bf 2023
पर अफ़सोस होता है की वक्त पर अपने दोस्तों से मिल नहीं पाते है. लेकिन अब दोस्तों को याद कर लिया है तो उन्हें याद दिलाने के लोग गूगल पर Hindi Bf या Hindi Main Bf सर्च कर अपने लिए एक बेहतरीन स्तेटस या शायरी लगाते है. ताकि उन मासूम और प्यारे दोस्तों को भी याद रहे.
Latest Hindi Bf
इसी को देखते हुए हम आपके लिए लाये है Hindi Bf याने की Best Friend Shayari तो चलिए शुरू करते है, अगर आपको इनमे से कोई Hindi Bf शायरी पसंद आता है तो आप सीधा उसे अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते है.
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वह जुदा होता है.
बताने के लिए शिकायतें सारी रखी थी मैंने मन में
गले लगाकर दोस्त ने खत्म कर दिया किसे पल भर में.
प्यार के बारे में तो पता नहीं मगर
एक दोस्त है जो हर वक्त साथ देता है.
हजार दोस्त आए हजार दोस्त गए
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते हैं.
प्यार में भले ही जुनून है लेकिन दोस्ती में सुकून है.
हमारी दोस्ती भी कितनी कमाल है ना
वक्त बदल गए, लोग बदल गए लेकिन हमारा अंदाज नहीं बदला.
अगर मिलती 1 दिन की भी बादशाही मुझे
तो ऐ मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे ही सिक्के चलते
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वह नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वह है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है.

हम अपने आप पर कभी गुरुर नहीं करते, किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते
जिसे एक बार हम दिल से दोस्त बना ले, उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते.
दूर रहकर भी दोस्तों को याद करना
असली दोस्त की पहचान होती है.
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है.
सच्चा दोस्त वह होता है,
जो वक्त बिना देखे आपके साथ होता है.
इश्क और दोस्ती दोनों जिंदगी के दो जहां है, इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है.
इश्क पर कर दूं फ़िदा अपनी सारी जिंदगी, लेकिन दोस्तों पर तो मेरा इश्क भी कुर्बान है.
जिंदगी के सारे गम क्यों बांट लेते हैं दोस्त, क्यों जिंदगी में साथ देते हैं दोस्त.
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी, फिर भी क्यों हमने मान लेते हैं दोस्त.
बहुत छोटी सी है दुनिया मेरी,
एक तू है, और दूजी यारी तेरी.
हम उस रब से गुजारिश करते हैं, तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले, तू मिले तो सही वरना जिंदगी ना मिले.
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा कर देख लो, करके यकीन मुझ पर मेरे पास आकर देख लो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जिंदगी में जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो.
एक सबसे अच्छी किताब 100 सबसे अच्छे दोस्तों के बराबर होती है
लेकिन एक सबसे अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है.

दोस्ती की कद्र करना हर किसी को नहीं आता, हर कोई इस दोस्ती के फर्ज को निभा नहीं पाता
दोस्ती निभाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है, इसकी महकती हवाओं में भी बहना पड़ता है.
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूंगा
दोस्त हूं मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूंगा.
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए, हर लमहे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया, शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए.
सुकून सा दिल को मिलता है ए दोस्त
तेरे दिल में अपने लिए अपनापन देखकर.
मंजिलों से अपनी डर न जाना, रास्तों की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी अपनों की, हम आपके अपने हैं यह भूल न जाना.

ए खुदा मुझ पर एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
ना मिले जीवन में उसे दर्द, तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.
खामोशियों में एक धीमी सी आवाज है, तन्हाइयों में भी एक गहरा राज है
मिलते नहीं सबको अच्छे दोस्त यहां, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज है.
रास्तों की क्या सीमा है यह कैसे पता, मंजिल क्या हो यह किसे पता
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है, कब एक दूसरे से जुदा हो जाए यह किसे पता.
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं, दिल में बसाकर किसी को बुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.
साथ रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा
जी लो यह पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक्त कहां लेकर जाएगा.
बेवजह है तभी तो दोस्ती है
वजह होती तो साजिश होती.
ए मेरे दोस्त हम तुम्हें फरियाद करते हैं, हर बात में ही तुझे याद करते हैं
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता

Read More – Dosti Shayari | Latest Dosti Shayari 2023 | Dost KeLiye Shayari
चिराग की रोशनी से ढूंढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
मुस्कुराना ही खुशी नहीं होता, उम्र बिताना ही जिंदगी नहीं होता
दोस्तों को रोज याद करना पड़ता है, दोस्ती ही कर लेना ही दोस्ती नहीं होता.
आज भी जब होते हैं तन्हा हम तो याद तेरी आती है
मुस्कुराते हुए मेरी आंखें दोस्त बस नम हो जाती है.
Releted Search
- Hindi Bf
- Bf Hindi Main
- Hindi Main Bf
- Hindi Me Best Friend
- Best Friends Shayari
Conclusion
हमने काफी मेहनत से यह Hindi Bf शायरी पोस्ट तैयार किया है. आशा करता हु आपको यह दी गयी शायरी पसंद आया होगा. अगर आपके मन कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया हमें कमेंट में जरुर बताये.