Heart Touching Best Friend Shayari | Best Friend Shayari 2023

0
24
Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

कभी न कभी हमारे जीवन में एक ऐसा दोस्त होता है, जिसके लिए हम अपने स्टेटस में कभी कभी Heart Touching Best Friend Shayari रखते है. ये वो दोस्त है जो दिल के काफी करीब होता है, जिससे हम बिना किसी डर के बेजिझक अपने मन के वो सारे बात बता देते है. जिसे किसी और से शेयर करना आसन नहीं होता.

Heart Touching Best Friend Shayari

पर बुरा लगता है जब लाइफ के हम ऐसे मोड़ में रहते है. जहा जिम्मेदारी पीछा नहीं छोड़ता और दोस्तों के याद में हम मायूस होते है. तो कभी कभी मन करता है क्यों न हम Heart Touching Best Friend Shayari का स्टेटस लगाकर अपने प्यारे दोस्तों को याद करे. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लाये है आपके लिए Heart Touching Best Friend Shayari जिसे आप एक क्लिक पर अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते है.

चाहे भाड़ में जाए दुनिया सारी

पर कभी भी टूटने ना देंगे यह दोस्ती हमारी.

उम्र भर मेरा साथ निभाने वाला, मुश्किल वक्त में काम आने वाला

भंवर में अगर फसी हो कश्ती मेरी, मेरा दोस्त है पार लगाने वाला.

अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल है

जब तू कबूल है तो तेरा हर गम भी कबूल है.

रिश्तो से बड़ी जरूरत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी.

जिसे दोस्त मिल जाए तुम जैसा अनमोल, जिंदगी से उसे और शिकायत क्या होगी.

दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते हैं,

बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हम से चुरा ले जाते हैं.

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में

यूं ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता.

आंसू पोछकर हंसना सिखाया है मुझे ,मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे.

कैसे प्यार ना होगा आप जैसे दोस्त से, जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे.

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

मुस्कुराते चेहरे की पहचान हो तो जिंदगी में मस्त हो का सैलाब हो तुम

लोग कहते हैं दो सच्चे नहीं होते हैं उन लोगों के सवालों का जवाब हो तुम.

इतना भी नाराज मत होना कि दोस्तों का साथ छुट जाए

गलतियों को भुला कर मुस्कुरा देना, ताकि फिर से हो दोस्त वापस मिल जाए.

पाके तुझ बिन इस तरह ए दोस्त घबराता हूं मैं

जैसे हर समय किसी की कमी पाता हूं मैं.

जब तेरे कंधे पर मेरा हाथ और मेरे कंधे पर तेरा हाथ होता है

तब मुश्किले भी मुस्कुरा देती है.

हर दर्द है और हर मुश्किल में मेरे कंधे पर मेरे अपनों का नहीं

बल्कि अपनों से ही बढ़कर मेरे जिगरी यार का हाथ होता है.

स्कूल में अपनी दोस्ती के भी अलग ही चर्चे थे

जहां देखो वहां सब हमारी चर्चा करते थे.

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, सुख दुख के हर पल में साथ हुआ करते हैं.

दोस्तों मिला करते हैं तकदीर वालों को, मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं.

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता है चाहे लाख दूरी होने पर

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर.

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से

बेशक दोस्त कम रखता हूं पर लाजवाब रखता हूं.

खता मत गिन दोस्ती में कि किसने क्या गुनाह किया

दोस्ती तो एक नशा है जो तूने भी की और मैंने भी किया.

मंजिल तुम पाओ रास्ता हम बनायेंगे, खुश तुम रहो खुशियां हम दिलाएंगे

तुम बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभाएंगे.

दोस्तों से मिले जमाना हो गया लगता है अब वह दोस्त बेगाना हो गया

काश फिर से दोस्ती की महफिल सस्ती दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया.

दोस्ती थी तो निभाया तो होता

और यदि दिखावा था तो दिखाया तो होता.

इस जमाने में लोग प्यार के पीछे पागल है और हम दोस्ती के पीछे.

वह चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो

और वह दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो.

क्या खूब था वह बचपन, जब दो उंगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी.

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है, दिल्लगी दोस्तों की शान होती है

दूर रहकर भी दोस्तों को याद करना, असली दोस्त की पहचान होती है.

मांगी थी दुआ हमने रब से मुझे दोस्त दो जो अलग सबसे

उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा संभालो इसे यह अनमोल है सबसे.

बहुत खूबसूरत होते हैं ऐसे रिश्ते

जिन पर कोई हक भी ना हो और कोई शक भी ना हो.

एक ताबीज तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए

थोड़ी सी दिखी नहीं की नजर लगने लगती है.

दोस्त जिंदगी बदल देते हैं फिर चाहे वह अच्छे हो या बुरे.

गुनाह करके सजा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं

दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं.

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं

लेकिन गलती होने पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं.

1 साल में 50 मित्र बनाना आम बात है

50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है.

शायद सच्चा दोस्त भी तो उसी को कहते हैं

जो खुद अपने घाव को भूल कर मुझे मरहम लगाता है.

जीवन की हर समस्या का एक टोल फ्री नंबर मित्र.

साया भी साथ छोड़ देता है

मगर एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है.

अपनी वह मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी, पास होकर भी थोड़ी दूरी सी लगी

होठों पर हंसी आंखों में मजबूरी सी लगी, जिंदगी में पहली बार दोस्ती नहीं जरूरी सी लगी.

दोस्ती के लिए प्यार कुर्बान कर सकता हूं

पर प्यार के लिए दोस्ती नहीं.

जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं

वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं.

Heart Touching Best Friend Shayari
Heart Touching Best Friend Shayari

 

Releted Queries

  • Heart Touching Best Friend Shayari
  • Heart touching shayari for best friend
  • Heart touching shayari for best friend in English
  • Heart touching shayari for best friend in Hindi
  • Hindi Bf | Latest Hindi Main Bf 2023
  • Heart touching shayari in Hindi for best friend
  • Best friend heart touching shayari
  • Emotional heart touching best friend shayari
  • Love heart touching best friend shayari
  • Sad heart touching best friend shayari
  • Friendship heart touching best friend shayari
  • Heart touching best friend shayari in Hindi

Conclusion

अपने दोस्तों को अपना दोस्ती दिखाना और उन्हें याद करना बहुत ही अच्छा लगता है. ठीक वैसे ही काफी मेहनत से आप लोगो के लिए चुनिंदा Heart Touching Best Friend Shayari पोस्ट भी बनाना काफी मेहनत का काम होता है. मैंने तो अपना कम कर दिया है आप लोगो के लिए यह शायरी लिखकर, अगर आपको मेरा यह शायरी पसंद आया होगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here