Emotional Heart Touching Shayari | 40+ इमोशनल हार्ट टच शायरी

0
129

मन में जब अजीब सा लहर आने लगता है तो वो किसी के याद आने का संकेत होता है. हमारा दिल किसी की बातो को याद करके उदास होने लगता है. ऐसे में हम Emotional Heart Touching Shayari खोजने लगते है. ताकि अपने दिल को थोडा सा सुकून दे सके.

ऐसे में जब आपको नए नए Emotional Heart Touching Shayari मिल जाये तो दिल को और सुकून मिलता है. इसीलिए हम आपके लिए लाये है 40 + Emotional Heart Touching Shayari जिसे आप एक क्लिक में अपने दोस्तों के साथ शेयर और कॉपी कर सकते है.

Emotional Heart Touching Shayari

जाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए, बस खामोश रहकर देख तुझे समझता कौन है.

ना करूं तुझको याद तो खुद की सांसो में उलझ जाता हूं मैं

समझ नहीं आता कि जिंदगी सांसों से है या तेरी यादों से

यह कैसी पहचान बनाई है तूने अपनी, नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते हैं

तेरी जुदाई का बदला मैं दूसरों से लेत हूं

तू मेरी किस्मत में नहीं है दिलासा मैं खुद को देता हूं

इस दिल को चाहने वाले अभी भी हमें मिलते हैं

लेकिन अब उन प्यार की राहों में खुद को मोड़ लेता हूं

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

उदास कर देती है हर रोज ऐसा मुझे, लगता है तू बोल रहा है मुझे धीरे-धीरे

खुद से प्यार करना सीखो लोगों का क्या है आज तुम्हारे हैं कल किसी और के हो जाएंगे

मर तो जाना है वैसे भी एक दिन तुम मिल जाते तो जी लेते जरा

मुश्किल बड़ी हो जाती है रहने में रुठने से तेरे, मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे

मत सोचा करो मत बोला करो दूर हो जाने की बात मुझसे

आंखों से इश्क बहने लगता है दूर की बात होने से पहले

नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के, तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत है

हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है कमबखत मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं

नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी जरूरत नहीं है

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना बात छोटी है मगर जान निकल जाता है

एक अकेला आशिक क्यों रोए उसे भी रोना चाहिए

मोहब्बत क्या है मोहब्बत में दर्द क्या होता है उसे पता होना चाहिए

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा दो जो तुझ पर था

हम अधूरे लोग हैं हमारी ना नींद पूरी होती है ना ख्वाब

किस बात की सजा दे रही हो प्यार किया इसलिए या फिर तुमसे ज्यादा किया इसलिए

किसी रिश्ते का अंत कब होता है,

जब एक का ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है

 तुझे देखने के बाद खुश हो गया हूं मैं, अब कोई नहीं दिल के पास तेरी आंखों में खो गया हूं मैं

 बहुत मुश्किल होता है, हंसकर दर्द बर्दाश्त करना

 चलता जाता था मैं अपने ही ख्याल में जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में

 जिनसे कभी गले मिलते थे अब उनसे सिर्फ हाथ मिल रहे हैं,

जहां से हमें चांद दिखता था वहां से अब उनके दाग दिख रहे हैं

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

यह दिल भी बड़ी बेबस चीज है, देखता सभी को है पर ढूंढता सिर्फ तुझे को है

कुछ रहम कर जिंदगी थोड़ा सवार जाने दे, त

रा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे

कुछ रूठे हुए लम्हें, कुछ टूटे हुए रिश्ते, हर कदम पर कांच बनकर जख्म देते हैं

कुछ पता नहीं यह दिल सुधर गया या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया

हमें ना देख हमारे प्यार को देखो, तुझे खबर नहीं हम तुझको कितना चाहते हैं

Read More – Heart Touching Best Friend Shayari | Best Friend Shayari 2023

जब आप छोड़ दोगे हाथ तो फिर किधर जाएंगे, अजनबी साहब है अकेले तड़प तड़प कर मर जाएंगे

भले तुझे चाहने वाले लाखों होंगे जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाहा सके,

तेरे उन आशिकों में सिर्फ हम होंगे

हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसका सच मानते रहे.

कि इतने खूबसूरत होठ और झूठ कैसे बोलेंगे

ए दिल कभी हमसे भी वफा कर दे .उसका चेहरा भुला दे हम से जुदा कर दे

हालात कह रहे हैं अब मुलाकात नहीं होगी, मगर उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर

दिल आग में रखकर जला दीजिए, लेकिन गलती से भी मोहब्बत न कीजिए

अरे वह पगली इश्क कर बैठी है मुझसे, कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है, मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

यह सुनी सुनी रातें हमें बहुत सताती है, हर वक्त मुझे सिर्फ तुम्हारी याद आती है

अगर तू मौजूद नहीं तो कोई बात नहीं, पर जो तू है तो तुझ से बहुत नाराज हूं

जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चुका है की, अब कुछ बुरा हो भी हो जाए तो बुरा नहीं लगता

बिछड़ने वाले से मेरी आखरी मुलाकात ना हो पाई,

दिल की बात दिल में रह गई दिल की बात ना हो पाई

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए बाकी हमने देखना छोड़ दिए.

Conclusion – Emotional Heart Touching Shayari

असल में हर किसी के दिल में कोई न कोई जरुर होता है जिसके लिए हम कभी पागल होते रहते है. लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जब हम उसकी याद में तडपते रहते है. जिसकी वजह से हम Emotional Heart Touching Shayari अपने स्टेटस में लगाते है. इसलिए हमने आपके लिए कुछ कलेक्शन शायरी लाये है उम्मीद करता हु आपको पसंद आया होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here