Dosti Shayari 2 Line | बेस्ट दोस्ती शायरी दो लाइन हिंदी में 2023!

0
122

आजकल लोग दोस्तों के लिए Dosti Shayari 2 Line सर्च करते है. लोगो की मज़बूरी है क्योकि दोस्त ही इतने बदमाश हो गए की चार लाइन की बाते समझते नहीं और हम उन्हें दो लाइन में समझाना चाहते है.

पर कुछ ऐसे दोस्त भी होते है जिनके लिए अगर लोग Dosti Shayari 2 Line का भी स्टेटस रख लेंगे तो वो तुरंत पुछ लेते है क्या हुवा दोस्त कोई परेशानी है क्या. इस पर हम मुस्कुराते हुए कह देते है.

नहीं दोस्त बस ऐसे ही याद आ गए थे तो बस Dosti Shayari 2 Line का स्टेटस रख लिया. अगर आपके पास भी ऐसे दोस्त है तो हम आपके लिए लेके आये है कुछ बेहतरीन Dosti Shayari जिसे आप स्टेटस पर रख अपने दोस्तों को याद कर सके.

Dosti Shayari 2 Line

उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ मै, फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूँ मै.

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है तरक्की दुश्मनों से.

जहां पर दुनिया तुम से मुंह फेर लेगी, फिकर मत करना दोस्त वहां तुमको हम मिलेंगे.

 किसी के हाथ में हीरा, किसी के कान में हीरा, मुझे हीरे से मतलब क्या मेरा तो दोस्त हीरे है.

 दोस्त ऐसे बनाना जो तुम्हारी खुशी में तुमसे ज्यादा खुश हो और तुम्हारे गम में तुमसे ज्यादा दुखी.

 लकीर तो हमारी भी बहुत खास है, तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है.

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line

 वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे मित्र कहते हैं.

  कहने को तो दोस्ती सबसे होती है, लेकिन सच्चे दोस्त की पहचान ही अलग होती है.

 वह दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते हैं, जो वक्त आने पर मेरे सामने आई नहीं रखते हैं.

 कौन कहता है कि दोस्ती बर्बाद करती है, निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद रखती है.

 सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे, जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है.

 रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं, तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं.

Read More – Bharosa Shayari 2023 | 48+ एकदम नया भरोषा शायरी

Read More – I Love You Shayari | 40+ आई लव यूं शायरी 2023

 इतने प्यार से दोस्ती की है, जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

 खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी, दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,

जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती, उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी.

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line

 बहुत खूब निभाई लकीरों ने जिम्मेदारी, तभी तो कराई तेरे जैसे दोस्त से यारी.

 मैं भूला नहीं हूं किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में,

बस थोड़ी जिंदगी उलझी हुई है दो वक्त की रोटी कमाने में.

  प्यार में भले ही जुनून है, मगर दोस्ती में सुकून है.

 दो उंगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है, यही तो दोस्ती की खूबसूरती कहलाती है.

  ना प्यार की चाहत ना पढ़ाई का जज्बा था, बस चार दोस्त और लास्ट बेंच पर कब्जा था.

 क्या ही कहूं अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में, उसकी तो यादें भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है.

 इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है, एक तो मेरे पोस्ट दूसरे मेरे दोस्त.

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line

 यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही ना रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

 जब भी मिलते हैं वह दिल से मिलते हैं, कमीने से भी दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं.

 दोस्ती फीलिंग है सच्ची, बेकार थोड़ी है, जो फट से बदल जाए यह सरकार थोड़ी है.

 दोस्तों से बिछड़ के एहसास हुआ गालिब, थे कमीने लेकिन रौनक उन्हीं से थी.

 कुछ तो बात तेरी फितरत में है दोस्त, तुझे याद करने की खता हम बार-बार ना करते.

 दूर हो या पास दोस्ती भुलाई नहीं जाती और जिस खुशी में दोस्त ना हो वह खुशी मनाई नहीं जाती.

 साथ जब भी छोड़ना तो मुस्कुरा कर छोड़ना मेरे दोस्तों, ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई.

 टाटा के पास कारों की और मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं.

 एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

 जब दोस्त साथ नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं, और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं.

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line

 दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती, जिन से दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते हैं.

अपने आँखों से बहुत मंजर देखा है, हमने दुश्मन को दोस्तों के अंदर देखा है

Conclusion – Dosti Shayari 2 Line

हमारे इस पोस्ट का मकसद आपको Dosti Shayari 2 Line उबलब्ध करवाना है. जिससे आपके और दोस्त के बीच जो ये प्यारा सा रिश्ता है वो बने रहे. दोस्तों को लगे की वाकई हमें एक नेक और अच्छा दोस्त मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here