भरोषा एक ऐसा शब्द जिसे इंसान समझ और निभ ले तो पूरी दुनिया खुश रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं होता ज्यादातर भरोषा टूट ही जाता है. कुछ लोगो के साथ जब ऐसा होता है तब वे Bharosa Shayari पढने लगते है.
जब भरोषा टूटने से लोग मायूस होते है तो उन्हें सिर्फ Bharosa Shayari याद आता है. ताकि वो अपने फिलिंग अपने लोगो को बता सके. लोगो के लिए Bharosa Shayari सिर्फ एक शायरी न होकर हमारा इमोशन बन जाता है.
ऐसे में लोग Bharosa Shayari सर्च कर अपना इमोशन, दुःख, दर्द अपनों से साझा करते है. स्टेटस पर शायरी लगाना महज एक स्टेटस नहीं होता. यह बात सिर्फ वही समझ पाते है जो अपने होते है और स्टेटस देखते ही पुच बैठते है की क्या हुवा.
कुछ परेशानी है तो हमें भी बताओ तुमने ये Bharosa Shayari क्यों रखा हुवा. कितना अच्चा लगता है न जब अपने कांटेक्ट लिस्ट में कुछ ऐसे लोग होते है. जो आपके फिलिंग को समझते है.
Bharosa Shayari
भरोसा एक ऐसी चीज है जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है.
सब पर भरोसा है पर कुछ नहीं हासिल है, जिस तरफ पीठ करो वहीं खड़ा कातिल है.
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए, शक तो पूरी दुनिया करती है.
बेशक किसी को माफ बार-बार करो, लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो.
वह कहते हैं मैं जिंदगानी हूं तेरी, यह सच है तो उनका भरोसा नहीं.
उसे भी धोखा मिलेगा यकीन है मुझको, भरोसा वह भी किसी पर तो कर रहा होगा.
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे, तेरी मेरी दोस्ती का बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त, कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.
पहचान तो हमारी आज भी सब लोगों से है, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर ही है.
सच्ची मोहब्बत भी हम करते हैं, वफा भी हम करते हैं,
भरोसा भी हम करते हैं, और आखिर में तनहा जीने की सजा भी हमें ही मिलती है.
पाबंदियां वहां होती है जहां भरोसा नहीं होता, और सच्चे इश्क़ में कोई पाबंदी नहीं होती.

भरोसा लफ्जों का छोटा सा है, मगर यकीन दिलाने में पूरी जिंदगी निकल जाती है.
लोगों के पास बहुत कुछ है, लेकिन मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक है और अपने शक पर भरोसा है.
लोग बदल जाते हैं, सच है मैंने देखा है भरोसा करके.
Read More – I Love You Shayari | 40+ आई लव यूं शायरी 2023
Read More – Hindi Bf Shayari Hindi Mai | 30+ हिंदी बीएफ शायरी 2023
भरोसा सब पर करो पर सावधानी से क्योंकि कभी-कभी खुद के दांत भी जीव काट लेते हैं..
भरोसा जब टूटता है ना आदमी भी टूट जाता है,
फिर चाहे कोई कितना भी खास क्यों ना हो पर उसे सब पर से उठ जाता है.
है बाशिंदे इस बस्ती के हम भी, तो खुद पर भी भरोसा क्यों करें हम.
हर मौके का फायदा उठाओ, लेकिन किसी के भरोसे का नहीं.
बस भरोसा मत तोड़ना, बाकी सब तो हम हंस के सह लेंगे.
टूट चुका है मेरा भरोसा इस कदर की, कोई सच्चे दिल से भी मिले तो यकीन नहीं आता.

जो लोग अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं, वह लोग कभी किस्मत की बात नहीं किया करते.
जिससे हर उम्मीदें हो और वही दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है.
दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर दिल में बसा कर हम किसी को भुलाते नहीं.
रिश्ते दिल टूटने पर नहीं भरोसा टूटने पर भी टूटते हैं.
भरोसा था मुझे अपने भरोसे पर फिर वह किसी और के भरोसे चले गया.
Read More – Emotional Heart Touching Shayari | 40+ इमोशनल हार्ट टच शायरी
Read More – Attitude Friend Shayari | 25+अब तक का सबसे धांसू शायरी
किसी का विश्वास जीतना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए कभी किसी का भरोसा न तोड़ना.
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है यूं ही नहीं बांटी जाती है,
यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.
मेरा भरोसा ऐसे ही नहीं टूटा, मैंने देखा है तुझे गैरों की बाहों में दिल लगाते हुए.
लोगों के पास बहुत कुछ है लेकिन मुश्किल यह है फिर भी भरोसे पर शक है.
दीवारें छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था, तालो का इससे पहले से भरोसा होता था.

भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है, भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है.
भरोसा बहुत छोटा लब्ज है जिसे पढ़ने में सेकंड लगता है सोचने में मिनट लगता है
समझने में दिन लगता है और साबित करने में जिंदगी गुजर जाता है,
सब पर भरोसा है पर कुछ नहीं हासिल है, जिस तरफ पीठ करो वही खड़ा कातिल है.
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है.
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो कि,
जो भी आपको खोएगा वह यकीनन एक दिन जरूर रोएगा.
Read More – Dosti Shayari | दोस्ती शायरी 2023 | Dost Ke Liye Shayari
Read More – Struggle Motivational Quotes In Hindi | 100+ मोटिवेशनल कोट्स
दवा के नाम पर अब तक कुरेदा सिर्फ घावों को भरे कैसे हकीमो का न मरहम का भरोसा है.
भरोसा करने का कोई इनाम नहीं, क्योंकि खुद पर भरोसा करना किसी इनाम से कम नहीं.
वादा नहीं है मेरा लेकिन भरोसा है तुझ पर, साथ दूंगा जिंदगी भर यकीन कर लो मुझ पर.
पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से, जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं.

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था.
भरोसा वही होता है जहां सच्चाई होती है, जहां सच्चाई खत्म वहां भरोसा भी खत्म.
दिल को तेरी चाहत पर भरोसा भी बहुत है और तुझसे बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता.
गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर जमीन पर हम,
भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था.
जिन्हें फिकर थी कल की वो रोये रात भर, जिन्हें भरोसा था रब पर वह सोए रात भर.
समझदार व्यक्ति अपने कर्म और अपनी सोच पर भरोसा रखता है ना की परिस्थितियों पर.
बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे जो हमारे रिश्तो को भूल ना सके,
भरोसा भी किया तुम पर तुम उसे निभा ना सके.
निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया, भरोसा ही कुछ ऐसा था तेरे लौट आने का.
किसी पर भरोसा करो तो आखरी सांस तक करो या तो एक सच्चा दोस्त पाओगे या तो एक अच्छी शिक्षा.
झूठी कसम से इंसान तो नहीं मरता पर भरोसा जरूर मर जाता है.
Conclusion – Bharosa Shayari
हमने इस पोस्ट के जरिये आपको Bharosa Shayari के बहुत से आप्शन दिए है जिसे आप अपने स्टेटस में रख सकते है. ये सिर्फ एक शायरी है, इसके जरिये लोग अपने इमोशन को शेयर करते है जिसका ध्यान रखते हुए. हमने आपको बेस्ट देने का कोशिश किया है आशा है आपको यह पसंद आया होगा.